कोलकाता
पश्चिम बंगाल में चुनावों से पहले भड़की राजनीतिक बयानबाजी अभी भी जारी है। अब टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को लेकर आग उगली है। नारदा मामले में टीएमसी सरकार के मंत्री और विधायकों की गिरफ्तारी के बाद कल्याण बनर्जी ने राज्यपाल को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसके बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि वह 'स्तब्ध' हैं, क्योंकि टीएमसी सांसद ने तृणमूल कांग्रेस समर्थकों से उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करने की बात कही है। हालांकि इस मामले को वो बंगाल के लोगों के विवेक पर छोड़ देंगे।
 दरअसल, पश्चिम बंगाल के हुगली में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद कल्याण बनर्जी ने राज्यपाल को लेकर कहा कि वो जब राज्यपाल के पद से हटेंगे, तब उन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। यहीं टीएमसी सांसद ने उनको प्रेसीडेंसी जेल में कैद करने की भी बात कही थी। साथ ही कल्याण बनर्जी ने यह भी दावा किया कि नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले में टीएमसी के तीन नेताओं फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी और मदन मित्रा और कोलकाता के पूर्व मेयर सोवन चटर्जी को उनके कहने पर ही गिरफ्तार किया गया था।
 
 
            
