कामधेनु विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

रायपुर
कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग में सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। कामधेनु विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता एके त्रिपाठी ने बताया कि वेटनरी कालेज अंजोरा की 80 सीटों और मात्स्यिकी महाविद्यालय कवर्धा की 100 सीटों में प्रवेश नीट 2021 की प्रावीण्यता सूची के आधार पर दिया जाएगा।

इसी तरह डेयरी टेक्नोलाजी महाविद्यालय रायपुर के स्नातक पाठ्यक्रम की 60 सीटें, बेमेतरा व तखतपुर के डेयरी पालिटेक्निक महाविद्यालय की 60 सीटें है। इसमें प्रवेश छत्तीसगढ़ व्यापम के माध्यम से आयोजित पाईटी रैंक के आधार पर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए समाधान के लिए अधिकारी नियुक्त कर दिया है। छात्रों की समस्या का समाधान करने के लिए ई-मेल और मोबाइल में विभागाध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं।

अधिष्ठाता एके त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ पालिटेक्निक कालेजों एनिमल हसबेंडरी 360 सीटें, फिशरीज साइंस 30 सीटें में छत्तीसगढ़ व्यापम के आयोजित प्री-एग्रीकल्चर और प्री वेटरनरी टेस्ट द्वारा दिया जाएगा। पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा, डेयरी टेक्नोलाजी महाविद्यालय रायपुर मात्स्यिकी महाविद्यालय कवर्धा की स्नातकोत्तर (पीजी एवं पीएचडी में प्रवेश महाविद्यालय द्वारा आयोजित कामन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) 2021 द्वारा दिया जाएगा। इसके लिए पाठ्यक्रमों में उपलब्ध सीटों की विषयवार और विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अवलोकन कर सकते हैं। छात्र विश्वविद्यालय में निजी रूप से जाकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।