राजनांदगांव। नगर निगम सभाकक्ष में कांग्रेस पार्षद व भाजपा पार्षद दल आपस में ही भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर धक्का-मुक्की के साथ गाली गलौच भी हुई। हंगामे के बाद बजट कार्रवाई को आधे घंटे तक स्थगित कर दिया गया। कार्रवाई जब दुबारा शुरू हुई तो महापौर हेमा देशमुख ने सदन में 45.26 लाख रुपए घाटे का बजट पेश किया।
प्राप्त समाचारों के अनुसार निगम महापौर आज नगर निगम महापौर 2020-21 का बजट पेश करने वाली थी, लेकिन सदन चालू होते ही दोनों पक्षों के पार्षद आपस में ही भिड़ गए।कांग्रेस पार्षद शरद पटेल और पार्षद प्रतिनिधि आशीष डोंगरे के बीच पहले धक्का-मुक्की हुई फिर और उसके बाद जमकर मारपीट भी हुई। पार्षदों की मारपीट को देखकर सदन की कार्रवाई आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। दोनों पक्षों में अहम-अहंकार का मुद्दा हावी दिखा लिहाजा, मारपीट को शांत कराने अधिकारी और कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी हैं। राजनांदगांव नगर निगम में मंगलवार को जमकर हंगामा हो गया। बजट भाषण के दौरान भाजपा पार्षदों ने हंगामा कर दिया। बवाल इतना बढ़ गया कि कांग्रेस-भाजपा पार्षदों में मारपीट की नौबत आ गई। पार्षद एक-दूसरे को धक्का देकर टेबल पर गिरा दिया और सदन के दरवाजे तक ले गए। इसके बाद किसी तरह बीच बचाव कर मामला शांत किया गया।