कांग्रेस के पूर्व विधायक ने घायल मजदूरों का जाना हाल

 वाराणसी 
काशी विश्वनाथ धाम में छात्रावास का एक हिस्सा गिरने से चपेट में आए घायलों का हालचाल लेने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजय राय कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल पहुंचे। अजय राय ने कहा कि बहुत पीड़ादायक घटना है। हम काशीवासी दुःखी हैं। हम मांग करते हैं मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख, एक आश्रित को सरकारी नौकरी और घायलों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा सरकार तत्काल दे। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश सचिव सरिता पटेल, राहुल राजभर, ओमप्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, राजीव राम, ओपी राजभर, किशन यादव आदि रहे।