रायपुर
कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सुमीत दास ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं का कार्य न होने से उनमें नाराजगी है। उन्होंने कहा है कि पार्टी के हर कार्यकर्ता की मुलाकात मुख्यमंत्री से नहीं हो पाती। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में पहले अजीत मढरिया से मिलकर वे अपनी बात उन तक पहुंचाते थे। अब उनके जैसा कोई प्रतिनिधि न होने के कारण उनकी परशानियों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का कोई जरिया नहीं रह गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि अजीत मढरिया की नियुक्ति की जाए ताकी कार्यकर्ताओं की परेशानियों से अवगत कराया जा सके। पिछले एक साल से कार्यकर्ता काफी परेशान हैं। अब सरकार को ढाई साल से ज्यादा समय हो गया है। आगे चुनाव के कार्य में इन्हीं कार्यकर्ताओं का सहारा लिया जाएगा। ऐसे में जब उनकी परेशानी दूर नहीं होगी तो कार्यकर्ता किस आधार पर पार्टी के कार्यों में जुटेंगे।