कल दिल्ली में मिलेंगे अजीत डोभाल और रूस के NSA निकोलाई पेत्रुशेव

नई दिल्ली,

अफगानिस्तान संकट के बीच 8 सितंबर को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और रूस के एनएसए (NSA) निकोलाई पेत्रुशेव की मुलाकात है। माना जा रहा है कि इस बैठक में अफगानिस्तान के हालातों को लेकर चर्चा हो सकती है। 15 अगस्त से अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से सभी देशों में उथल-पुथल हो गई है।

रूसी राजदूत निकोले कुदाशेलव ने भी अफगानिस्तान को लेकर दिया था बयान: गौरतलब है कि इससे भारत में स्थित रूसी राजदूत निकोले कुदाशेलव ने भी अफगानिस्तान को लेकर कहा था कि यह रूस और भारत के लिए चिंता का विषय है। साथ ही राजदूत ने आतंकवाद के पुनरुत्थान पर भी चिंता व्यक्त की थी।

अफगानिस्तान में तालिबान शासन: पिछले दिनों तालिबान ने दावा किया था कि पंजशीर पर भी कब्जा कर लिया गया गया। हालांकि, इन दावों को गलत बताया गया है। अफगानिस्तान में अब तालिबान शासन का गठन कर नई सरकार स्थापित हो सकती है। इस संबंध में तालिबान ने छह देशों को न्योता भी भेज दिया है, जिसमें रूस, चीन, पाकिस्तान, तुर्की, ईरान और कतर जैसे देश शामिल हैं।

अफगानिस्तान में भारत-रूस के लोगों की सुरक्षा पर भी बोले निकोले कुदाशेव: भारत में रूसी राजदूत निकोले कुदाशेव ने कहा कि अफगानिस्तान में हम दोनों देशों (भारत और रूस) को सुरक्षा, और समावेशी सरकार की जरूरत है, जो अफगान लोगों की जरूरतों को पूरा करे। अफगानिस्तान में चल रहे हालात पर राजदूत ने कहा थाी कि अफगानिस्तान और देश के लोगों को आत्मनिरीक्षण के लिए समय चाहिए।