कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने एक दर्जन बाढ़ प्रभावित गांवों में ग्रामीण से हुये रूबरू

मुरैना
जिले में चंबल-क्वारी नदी में लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण कई गांव पानी से घिर चुके है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कलेक्टर बी.कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने बुधवार को एक दर्जन ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों से रूबरू हुये और उन्हें समझाईश दी, उसके बाद लोग घरों से बाहर निकालकर ऊंचे स्थानों पर आयें। इसके लिये उन गांवों में रेस्क्यू का कार्य जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।            

कलेक्टर बी.कार्तिकेयन ने ग्राम भानुपर, जैतपुर, रपट का पुरा, दिमनी, कुथियाना, वीलपुर, रतनबसई, अम्बाह, चुसलई गांवों में भ्रमण कर चंबल जल स्तर के बारे में लोगों को समझाईश दी और कहा कि चंबल का जल स्तर अभी और बढ़ेगा, इसलिये जो भी लोग अभी भी घरों में छिपे हुये है, वे लोग सभी बाहर निकलकर स्कूल, पंचायत भवनों में पहुंचे। जिला प्रशासन द्वारा स्कूल, पंचायतों भवनों में उनके खाने-पीने आदि आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित गांवों में चिकित्सक दल भी तैनात कर दिये गये है, जो गांवों के पास पहुंचकर लोगों का उपचार करेंगे।     
    
कलेक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि जिले में शासन की ओर से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम आ चंुकी है, इन्होंने अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिसमें तहसील कैलारस के अन्तर्गत सुजरमा, बालहेरा, सुहास में अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिसमें ग्राम सुजरमा के अन्तर्गत मजरा, कूल का पुरा से 40, ग्राम बालहेरा के जहान के पुरा से 36 और ग्राम सुहास के हरलाल पुरा से 2, बरहाना पंचायत के बाबड़ी और बरवासिन से व्यक्तियों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। इसके साथ ही उनकी घर-गृहस्थी का सामान भी बाहर निकालकर पंचायत भवन में शिफ्ट करा दिया है।