कर्नाटक में 290 करोड़ रुपए की ठगी, केस दर्ज

बेंगलुरू। 
 कर्नाटक में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। सीआईडी ने पावर बैंक ऐप के नाम पर 290 करोड़ रुपये के एक बड़े हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले का भंडाफोड़ किया है। एजेंसी ने कर्नाटक में पावर बैंक एपीपी में निवेश करने वाले लोगों से सभी विवरणों के साथ संपर्क करने का आग्रह किया है। सीआईडी कर्नाटक के साइबर क्राइम डिवीजन ने यह जानकारी दी है।
 
आपको बता दें कि पावर बैंक ही नहीं कई और एप से ठगी की जा रही है। इन्हें लेकर लोगों को सजग रहने की जरूरत है। हाल में पावर बैंक एप से 360 करोड़ रुपये से ज्यादा के ठगी के मामले सामाने आ चुके हैं। एसटीएफ ने 17 कंपनियों के लाइसेंस निरस्त कराने की तैयारी कर ली है।