कर्नाटक मंत्रिमंडल का 1-2 दिनों में होगा विस्तार, CM बोम्मई बोले- फाइनल लिस्ट BJP हाईकमान देगा

नई दिल्ली
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि एक से दो दिनों में राज्य मंत्रिमंडल में विस्तार हो सकता है। सीएम बोम्मई ने कहा है कि मंत्रिमंडल का फाइनल लिस्ट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हाईकमान देगा। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सोमवार (02 अगस्त) को राज्य के मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने के लिए पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी का आलाकमान मंगलवार यानी आज अंतिम सूची पेश कर सकता है।

 कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, "मैंने जेपी नड्डा के साथ सरकार के विस्तार के बारे में विस्तृत चर्चा की। मैंने उन्हें राज्य की जमीनी स्थिति के बारे में भी बताया है। हम एक विश्वसनीय और सक्रिय कैबिनेट देना चाहते हैं। कल रात (मंगलवार) तक आलाकमान ही हमें अंतिम सूची दे सकते हैं, इसे प्रस्तुत किया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि जो भी फैसला लिया जाएगा, उसमें सभी का ध्यान रखा जाएगा। विभिन्न संयोजनों की एक सूची बनाई गई है। जिसमें हर किसी का ख्याल रखा जाएगा।
 
सीएम बसवराज बोम्मई और जेपी नड्डा की बैठक करीब 9 बजे शुरू हुई थी जो एक घंटे 10 बजे कर चली। सीएम बोम्मई ने कहा, केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि यह एकल-चरण या दो-चरण की प्रक्रिया होगी।