डायरेक्टर कबीर खान के घर पर विक्की कौशल और कटरीना कैफ का हुआ रोका

मुंबई,

विक्की कौशल  और कटरीना कैफ की शादी से जुड़ी खबरें काफी दिनों से सुर्खियों में हैं। अब खबर आई है कि मुंबई में दिवाली के दिन डायरेक्टर कबीर खान के घर पर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की एक प्राइवेट और स्पेशल रोका सेरेमनी  हुई थी। रोका सेरेमनी दिवाली के दिन हुई क्योंकि दोनों के परिवार के लोगों ने इसे शुभ तिथि माना।

हमारे सहयोगी ईटाइम्स को सूत्रों ने खुलासा किया है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ पपाराजी और मीडिया के ध्यान से बचने के लिए अलग-अलग कारों में पहुंचे थे। बताते चलें कि ईटाइम्स ने सबसे पहले विक्की कौशल और कटरीना कैफ की दिसंबर में शादी की खबर दी थी और राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस फोर्ट रिसॉर्ट में शादी के लिए उनका फेवरिट स्थान भी बताया था।

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की रोका सेरेमनी में सिर्फ परिवार के सदस्य शामिल हुए थे। विक्की कौशल की तरफ से उनके भाई सनी कौशल और माता-पिता थे तो कटरीना कैफ की तरफ उनकी बहन और मां सुजैन थीं। कबीर खान ने कटरीना कैफ के साथ हिट फिल्मों में साथ काम किया है और वह कटरीना कैफ को फैमिली की तरह मानते हैं। कबीर खान ने इस खूबसूरत मौके पर मेजबान की भूमिका निभाने के इच्छुक थे।

कबीर खान के घर को लाइट्स और फ्लॉवर्स से सजाया गया था। दिलचस्प बात ये है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपने दीवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं लेकिन इस कपल ने अपनी खुशखबरी को अपने तक ही सीमित रखने का फैसला किया। हालांकि, कटरीना कैफ ने पहले सगाई की खबरों का खडंन किया था लेकिन रिपोर्ट्स में हिंट मिलता है कि शादी की तैयारी जोरों पर हैं। ये कपल विदेश में एक डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते थे लेकिन बिजी शेड्यूल के कारण राजस्थान में कार्यक्रम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here