कपिल शर्मा ने फैंस को दिखाया नए सेट की पहली झलक

 नई दिल्ली 
लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। लंबे समय से दर्शक इसके नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं और अब आखिरकार कपिल अपनी टीम के साथ दर्शकों को मनोरंजन की जबरदस्त डोज देने आ रहे हैं। इसी बीच  कॉमेडियन कपिल ने अपने नए सेट की कुछ तस्वीरें अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल से शेयर किया हैं। आपको बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' का प्रीमियर सोनी टीवी पर 21 अगस्त को होगा।

सितारों को पसंद आया कपिल शर्मा का नया सेट
अपने नये सेट को दिखाते हुए कपिल शर्मा ने अपने फैंस से पूछा कि आपको ये नया सेट कैसा लगा? कपिल के इस सवाल का जवाब फैंस ने अपने अंदाज में देकर उनके नये सेट की तारीफ करते हुए कॉमेंट किया है। फैंस के अलावा टीवी और बॉलीवुड के खास सितारों ने कपिल का सेट को पसंद करते हुए रिस्पॉन्स किया है। कपिल के पोस्ट पर टीवी एक्ट्रेस और अभिषेक कृष्णा की वाइफ कश्मिरा शाह, सिंगर अदनान सामी, हिमांशु सोनी, सिंगर मीका सिंह इत्यादि सितारों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके नये सेट की तारीफ किया है।