नई दिल्ली
कॉमेडी की दुनिया में 'द कपिल शर्मा शो' ने अपार लोकप्रियता हासिल की है। इस शो ने हर एक उम्र के लोगों का मनोरंजन किया है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के बाद इस शो का प्रोजेक्ट भी बाधित हुआ है। हालांकि इसके ऑन एयर होने की खबरें लगातार आ रही हैं। 'द कपिल शर्मा शो' अपने पुराने और नए कलाकारों के साथ वापसी की तैयारी में जुटा है। हालांकि पिछले कई दिनों से अफवाहें उड़ रही थीं कि इस शो में जज की भूमिका में अर्चना पूरन सिंह नजर नहीं आएंगी। उन्होंने इस शो अलविदा कह दिया है। अब इस पूरे मामले पर अर्चना खुद सामने आई हैं और इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया। "मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ऐसी भी खबरें चल रही हैं। मैं बिल्कुल इस शो का हिस्सा हूं। पिछले साल भी ऐसी अफवाहें उड़ी थीं, जब मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी।"















