कनिष्का फाउन्डेशन छत्तीसगढ़ द्वारा अभियंता दिवस के अवसर पर अभियंताओं को किया सम्मान

रायपुर.

कनिष्का फाउन्डेशन छत्तीसगढ़ द्वारा अभियंता दिवस 15 सितम्बर 2021 के अवसर पर अल्फा कोचिंगWhatsApp Image 2021 09 17 at 7.58.22 PM के डायरेक्टर इंजीनियर अतुल पांडे जी,आर्किटेक्ट कु. प्रेक्षा राठी जी एवं कार्यपालन अभियंता ए. डी. दानी को साल , श्रीफल एवम मोमेन्टो से सम्मानित किया गया।समारोह को सम्बोधित करते हुवे अध्यक्ष खुशबू शर्मा ने कहा कि महान अभियंता विश्वेशरीया के पद चिन्हों में चलकर आज के हमारे अभियंता लोग भारत के नवनिर्माण में मुख्य योगदान दे रहे हैं हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि कुछ इसी प्रकार के अभियंताओं को आज हमारी संस्था सम्मानित कर रही है

WhatsApp Image 2021 09 17 at 7.58.20 PM e1631890895464

इस सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से खुशबू शर्मा,सचिव,करिश्मा शुक्ला सपना सोनी,गुंजा शर्मा,सहसचिव सीमा कटनकर,सुचिता साहू,प्रीति यादव,प्रभा साहू,शिफा सोनम,शिवम दुबे,देवकी साहू,विशेष रूप से उपस्थित थे