नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को भी गैंगस्टर काला जठेड़ी और उसकी लिव-इन पार्टनर रिवॉल्वर रानी से पूछताछ की। करीब सात घंटे तक चली पूछताछ में आरोपियों ने कई खुलासे किए हैं। पूछताछ में पता चला है कि काला जठेड़ी अपराध की काली कमाई का निवेश कनाडा में ट्रांसपोर्ट कारोबार में करता था, जिसे उसका साथी गोल्डी बरार संभालता है। जठेड़ी गैंग के फाइनेंस का सारा काम गोल्डी बरार ही देखता है। स्पेशल सेल ने सोमवार को गैंगस्टर जठेड़ी और रिवॉल्वर रानी अनुराधा से कई सवाल पूछे। सूत्रों के अनुसार, खासकर गैंग के नेटवर्क और उगाही व अन्य तरीके से अर्जित काली कमाई के बारे में सवाल पूछे गए। साथ ही स्पेशल सेल ने जानने की कोशिश की कि विदेश में बैठे जठेड़ी के दाया हाथ काली राणा और खास साथी गोल्डी बरार की नेटवर्क में क्या भूमिका है। पता चला कि कनाडा में बैठा गोल्डी बरार ही गैंग के रुपयों का हिसाब-किताब रखता है। ऐसे में यह भी सवाल पूछा गया कि कितनी रकम अब तक कनाडा भेजी गई है।
लेडी डॉन ने बनाया हाईटेक
पूछताछ में यह भी पता चला कि काला जठेड़ी पहले पुलिस से बचने के लिए पूरी तरह से तकनीक से खुद को दूर रखने की कोशिश करता था लेकिन लेडी डॉन से मुलाकात के बाद वह हाईटेक हो गया। रिवॉल्वर रानी अनुराधा ने उसे संचार के तरीकों को स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करने का हुनर सिखाया, जिससे वह पकड़ में न आए। इसके बाद ही जठेड़ी इंटरनेट कॉल व मैसेजिंग एप का इस्तेमाल करने लगा। इतना ही नहीं, वह दर्जनों मोबाइल रखता था और खास लोगों से बात करने के लिए खास नंबर का इस्तेमाल करता था। इसी कारण पुलिस को उस तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।