नई दिल्ली
देश में कोरोना वायरस के मामले दूसरी लहर में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना तीन लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिए कई राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्य या फिर केंद्र शासित प्रदेशों में कड़ी पाबंदियां लागू कर रखी हैं। तकरीबन सभी राज्य अब पाबंदियों को और सख्त बनाने की दिशा में लगे हुए हैं। वहीं, देश में भी केंद्र सरकार से कंप्लीट लॉकडाउन लागू करने की मांग की जा रही हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की मांग कर चुके हैं। यहां हम आपको उन-उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पाबंदियों के बारे में बता रहे हैं, जो लॉकडाउन जैसी ही हैं।













