कंगना रनौत ने पद्म श्री अवॉर्ड मिलने के बाद बोलीं – ‘कई लोगों के मुंह हो जाएंगे बंद’

नई दिल्ली

अभिनेत्री कंगना रनौत को सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया। कंगना को ये अवॉर्ड भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक समारोह के दौरान दिया। इस अवॉर्ड के बाद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और लोगों से अपने दिल की बात कही। साथ ही लोगों को धन्यवाद भी कहा।

कंगना ने वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘पद्म श्री अवॉर्ड पाकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। माता-पिता और गुरु को धन्यवाद। वीडियो में कंगना ने कहा- दोस्तों एक कलाकार के रूप में बहुत सारा सम्मान, प्यार और पुरस्कार बहुत मिले हैं। लेकिन जीवन में मुझे पहली बार एक आदर्श  नागरिक होने के नाते भारत सरकार की ओर से पुस्कार मिला है पद्म श्री। मैं आभारी हूं। जब मैंने अपना करियर शुरू किया था छोटी उम्र में तो काफी लंबे समय तक मुझे सफलता नहीं मिली।’

अभिनेत्री ने आगे कहा- ‘8-10 सालों बाद जब मुझे सफलता मिली तो मैंने उस सफलता का मजा ना लेते हुए कई चीजों पर काम करना शुरू किया। कई फेयरनेस प्रोडक्ट्स हैं उनको मना किया , उनका बहिष्कार किया। आइटम नंबर्स का बहिष्कार किया। बड़े बड़े हीरो और बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने से मना किया।’