मुंबई.
कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद पिछले एक साल से लगातार विवादों में बने रहने वाली एक्ट्रेस के लिए इस फिल्म की सफलता बहुत मायने रखेगी. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ‘पंगा’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. ऐसे में कंगना के फिल्मी करियर की दशा और दिशा दोनों फिल्म ‘थलाइवी’ के जरिए तय होने वाली है.
देश में एक धड़े के खिलाफ लगातार बोलने वाली और सियासी दुश्मनी मोल लेने में माहिर एक्ट्रेस पर राजनीति का ठप्पा लग चुका है. वो खुले तौर पर भले ही किसी राजनीतिक दल में शामिल न हो, लेकिन उनको बीजेपी समर्थक माना जाता है. ऐसे में विपक्षी दलों द्वारा कंगना की फिल्म विरोध स्वाभाविक है, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल सकता है. वैसे भी कोरोना की वजह से फिल्मों की कमाई पर बहुत बुरा असर पड़ा है.
थलाइवी’ में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता का किरदार निभा रही हैं.
फिल्म ‘थलाइवी’ तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की बायोग्राफिकल फिल्म है, इसको हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा. ए. एल विजय के निर्देशन में बनी फिल्म पहले 26 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते 7 महीने तक इसकी शूटिंग नहीं हो सकी. इसके चलते रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी. फिल्म का प्रोडक्शन विष्णु वर्धन इंदुरी, शैलेष आर सिंह और हितेश ठक्कर ने मिलकर किया है.
क्या सच में रिस्क ले रहे हैं फिल्म मेकर्स?
इस विवाद पर कंगना रनौत ने लिखा था, ‘इस मुश्किल से भरे समय में प्लीज एक- दूसरे का साथ दें. कोई भी फिल्म थियेटर में रिलीज नहीं किया जा रहा है. कुछ ही फिल्म ऐसी हैं, जो थिएटर में रिलीज होने का दम रखती है. जैसे मेरे फिल्म के प्रोड्यूसर काफी कुछ समझौता करते हुए फिल्म को थिएटर में रिलीज करने का रिस्क लेने की सोच रहे हैं.’ वेब सिनेमाज के वाइस प्रेसिडेंट योगेश रायजादा का कहना था, ‘फिल्म निर्माता इसे हिंदी में ओटीटी पर सिनेमा पर रिलीज के दो हफ्तों बाद ही रिलीज करना चाहते हैं. जबकि सिनेमावाले चार हफ्ते से कम के लिए तैयार नहीं हैं. बातचीत का सिलसिला चल रहा है. फाइनल शर्तें आखिरी वक्त तक ही तय हो पाएंगी.’ वैसे बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बेल बॉटम और चेहरे का जो हाल हुआ है, उसे देखते हुए लग रहा है कि सच में कंगना रनौत रिस्क लेने जा रही है.
Actress #KangnaRanaut pays tribute at former #ChiefMinister #JJaya #Jayalalithaa memorial at #Marina #Beach in #Chennai ahead of the release of her film #Thalaivii pic.twitter.com/YlqpsfCKfd
— KME STUDIO (@kme_studio) September 4, 2021