ओवर लोड आॅटो-डंपर की सीधी भिडंत, दो गंभीर रूप से घायल अस्तपताल में भर्ती

भोपाल
हनुमानगंज थाना इलाके के छोला रोड गणेश मंंदिर के पास तड़के ओवर लोड आॅटो व डम्फर की सीधी भिडंत हो गई। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। दो युवकों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना पुलिस ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है वहीं, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

हनुमानगंज पुलिस के मुताबिक आज सुबह करीब 5 बजे के आसपास छोला रोड सब्जी से लोड आॅटो क्रमांक एमपी 04 एलडी 0426 एवं रेत से लदे ट्रक क्रमांक एमपी 04 एचई 4279 की टक्कर हो गई। आॅटो में चार लोग सवार थे, उनमें से दो की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं जिनका हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी भोपाल शहर के ही रहने वाले थे, परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के दौरान ट्रक बाउंड्रीवाल से टकराने वह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के तमाम पहलुओं को लेकर जांच की जा रही है।

हनुमानगंज थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि टीटीनगर इलाके के प्रर्दशनी नगर में रहने वाले आॅटो चालक अमन जेट पिता राम कुमार 19 वर्ष एवं 23 वर्षीय सनी साहू पिता महादेव साहू गंभीर रूप से घायल हैं। इनका इलाज किया जा रहा है। वहीं,राहुल नागर पिता गोपाल दास 32 वर्ष प्रर्दशनी नगर एवं आनंद बनकर पिता रतन बनकर उम्र 20 वर्ष राहुल नगर थाना क्षेत्र कमला नगर की मौत हो गई है।