ओडिशा में भी लागू हुई ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना, सीएम ने गिनाए ये फायदे 

भुवनेश्वर
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार से राज्य के 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' योजना का लागू कर दिया। आपको बता दें कि यह योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पूरे देश में कहीं भी राशन कार्ड संबंधी लाभ सुनिश्चित करने पर केंद्रित है।
इसके तहत ओडिशा में काम कर रहे दूसरे राज्यों के लोग अपने राशन कार्ड से तटीय राज्य में राशन की दुकानों से चीजें प्राप्त कर सकेंगे, जबकि दूसरे राज्यों में काम कर रहे ओडिशा के लोग वहां यह लाभ प्राप्त कर सकेंगे। 
पटनायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि ओडिशा में उचित मूल्य की 10,578 दुकानों पर संबंधित सुविधा उपलब्ध होगी। बता दें कि पिछले हफ्ते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' योजना को शुरू किया था। बिहार और उत्तर प्रदेश के बाद इस योजना को लागू करने वाला दिल्ली तीसरा राज्य बना था। इस योजना के लागू होने के बााद दिल्ली में ई-पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाकर राशन मिलेगा।