ओटीपी बताते ही उड़ गए 51 हजार

रायपुर
क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर डग ने ओटीपी नंबर पूछताछ और नंबर बताते हुए गोकुल रेसीडेंसी की रहने वाली प्रियंका नागपाल के खाते से 51 हजार रुपये पार हो गया। महिला की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गोकुल रेसीडेंसी श्यामनगर निवासी प्रियंका पति दीपक नागपाल को फोन पर अज्ञात ठग ने मोबाइल नंबर 8794468754 से फोन किया और खुद को एसबीआई बैंक का कर्मी बताते हुए कहा कि उनके द्वारा बैंक से लिए गए क्रेडिट कार्ड नंबर का वेरीफिकेशन करना है कहकर ओटीपी नंबर मांगा। प्रियंका ठग की बातों में आ गई और ओटीपी नंबर तो बता दिया, इसके बाद उसके खाते से 51 हजार रुपए पार हो गया। प्रियंका को जैसे ही मोबाइल पर बैंक से रुपये आहरण होने की जानकारी आई, उसे तत्काल शक हो गया कि उसके साथ ठगी हुई है। प्रियंका ने तत्काल इसकी जानकारी तेलीबांधा थाने को दी और पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।