ऑस्ट्रेलिया को हराकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास 

 नई दिल्ली 
शुक्रवार को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने 5 टी-20 मैचों की सीरीज में  3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। तीसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हराकर बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया है।

बांग्लादेश ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया से कोई सीरीज जीती है। इसके अलावा बांग्लादेश ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 3 टी-20 मैचों में जीत दर्ज की है। इसके अलावा किसी भी फॉर्मेट में बांग्लादेश ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीन इंटरनेशनल मैचों में हराया है। नबांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए थे। बांग्लादेश की तरफ से महमूदुल्लाह रियाद ने अर्धशतक जमाया और 53 रन बनाए।