नई दिल्ली
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट शुरू होने में अब बस एक दिन का समय बचा हैं। गुरुवार से शुरू हो रहे इस टेस्ट को जीतकर दोनों ही टीमें टेस्ट सीरीज में बढ़त लेना चाहेंगी। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था। सीरीज का दूसरा मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में वे दूसरे टेस्ट से बाहर भी हो सकते हैं।
'इनसाइड स्पोर्ट' के मुताबिक, शार्दुल अगर इस मैच में नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को मौका मिल सकता है। कप्तान विराट कोहली पहले ही बता चुके हैं कि भारत इस पूरी सीरीज में 4+1 संयोजन यानी चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरेगा। शार्दुल ने इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ हुए पहले टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर चार विकेट झटके थे। हालांकि शार्दुल बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए थे और जेम्स एंडरसन की गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे।
भारत के अलावा इंग्लैंड टीम भी चोट की समस्या से गुजर रही है। टीम के अनुभवी स्टार पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल हो गए हैं और उनका भी पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है। अब मैच से एक दिन पहले यानी आज उनकी चोट का स्कैन किया जाएगा और फिर उसके बाद उनके खेलने पर कोई निर्णय लिया जाएगा।उनकी चोट पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा है कि ब्रॉड अगर फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह लेने के लिए काफी ऑप्शन मौजूद हैं। बोर्ड ने कहा कि ब्रॉड की जगह तेज गेंदबाज मार्क वुड को मौका दिया जा सकता है।