मुंबई:
मोटरसाइकिल सवार 2 अपराधियों ने मुंबई में ऐक्ट्रेस-सिंगर सलमा आगा का हैंडबैग छीन लिया जिसमें 2 मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान थे। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सलमा आगा (65) ने पुलिस को सूचना दी कि वह शनिवार को तड़के अपने बंगले से ऑटोरिक्शा से उपनगरीय वर्सोवा में दवा की एक दुकान पर जा रही थी। उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार 2 लोगों ने उनका हैंडबैग छीन लिया और फरार हो गए।
‘पुलिस ने कहा FIR दर्ज करने में 3 घंटे लगेंगे’
सलमा आगा ने दावा किया कि इस घटना के तुरंत बाद उन्होंने वर्सोवा थाने से संपर्क किया लेकिन कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। उन्होंने कहा कि उनके बैग में 2 मोबाइल फोन, कुछ कैश, चाबियां और अन्य सामान थे। उन्होंने पुलिस पर शिकायत दर्ज करने में टालमटोल करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘जब मैं शिकायत दर्ज कराने (थाना) पहुंची तो एक अधिकारी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने में 3 घंटे लगेंगे। मेरा मामला दर्ज नहीं किया गया था। आज, मैंने मुंबई पुलिस को ट्विटर के माध्यम से (घटना के बारे में) जानकारी दी।’