प्रयागराज
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से मंगलवार को घोषित सीजीएल-2019 की टियर-3 परीक्षा के परिणाम पर अभ्यर्थियों ने सवाल खड़े किए हैं। उनकी शिकायत है कि अंकों के नार्मलाइजेशन के कारण कटऑफ से अधिक अंक पाने के बावजूद उन्हें चयन सूची से बाहर कर दिया गया।
प्रतियोगी छात्रों ने एसएससी से दोबारा रिजल्ट जारी करने की मांग की है। मांग नहीं सुनी गई तो आंदोलन करेंगे। सीजीएल 2019 टियर-3 परीक्षा में शामिल रहे अभ्यर्थी अजित सोनकर ने दावा किया है कि उन्हें टियर-2 में जेएसओ में 510 अंक, डबल एओ में 536 अंक तथा लिस्ट-3 में 470 अंक मिले हैं जबकि आयोग की ओर से जेएसओ का 360, डबल एओ का 422 तथा लिस्ट-3 में 432 अंक कटऑफ घोषित किया गया था।
दावा है कि न्यूनतम कटऑफ से 150 अंक अधिक होने के बाद भी किसी लिस्ट में उनका नाम नहीं है। सीजीएल टियर-3 परीक्षा में शामिल राकेश कुमार व अनिल त्रिपाठी का कहना है कि नार्मलाइजेशन की आड़ में गड़बड़ी हुई है।