चंडीगढ़
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि, कोविड की पाबंदियों से लोगों को अभी ज्यादा ढील नहीं दी जा सकती। विज ने आज न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, "प्रदेश में कोविड पॉजिटिविटी रेट अभी 9% के पास है। जब तक यह 5% से नीचे नहीं आ जाती तब तक ज्यादा ढ़ील नहीं दी जा सकती।" स्वास्थ्य मंत्री ने हरियाणा में ब्लैक फंगस यानी कि "म्यूकोरमाइकोसिस" के उपचार में इस्तेमाल की जाने वाली दवा "एम्फोटेरिसिन बी" की उपलब्धता पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि, हमें केंद्र सरकार से एक दिन पहले (एम्फोटेरिसिन बी की) 550 शीशियां मिलीं।
इससे पहले, 600 शीशियां राज्य सरकार ने ही खरीदीं। आज हमें और इंजेक्शन मिलेंगे। दो दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि, केंद्र से हमने 12,000 शीशियां मांगी हैं। उन्होंने कहा कि, हाल ही हमने बैठक में तय किया था कि, हम दवा का सीधा आयात भी करेंगे। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ब्लैक फंगस के लिए विदेशों से दवा इंपोर्ट करेगी। साथ ही केंद्र सरकार से भी दवा मांगी गई है।"













