एनटीए ने जेईई मेन के चौथे चरण में शामिल होने विद्यार्थियों के लिए फिर खोली आनलाइन विंडो

 इंदौर
 भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान (आइआइटी) सहित देश भर के तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली जाइंट एक्जामिनेशन (जेईई) मेन के चौथे चरण में शामिल होने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। जो विद्यार्थी पहले परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन नही भर पाए थे वे भी अब आवेदन कर सकते हैं।

जेईई मेन का चौथा चरण 26, 27 और 31 अगस्त व एक और दो सितंबर को आयोजित की जाएगी। जेईई मेन के जिन उम्मीदवारों ने चौथे सत्र के लिए पहले ही अपना आनलाइन आवेदन जमा कर दिया है उन्हें इसे फिर से भरने की जरूरत नहीं है। इंदौर में जेईई के हर चरण में करीब आठ हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे थे लेकिन चौथे चरण में यह संख्या कम हो सकती है।

इसके पीछे कारण यह है कि जिन विद्यार्थियों को पूर्व की परीक्षाओं में अच्छे पर्सेंटाइल प्राप्त हो चुके हैं वे अब जेईई मेन के बजाए जेईई एडवांस में शामिल होंगे। चौथे सत्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बुधवार 11 अगस्त रात 9 बजे तक है। आवेदन के लिए आनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 11 अगस्त रात 11.50 बजे तक है। जेईई मेन के चौथे चरण में 7.32 लाख उम्मीदवार पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि विद्यार्थियों को यह बात ध्यान रखना है कि आवेदन करने के बाद बाद में इसमें सुधार का कोई मौका नहीं मिलेगा इसलिए सभी जानकारी एक बार में ही सहीं भरें। आवेदन वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in से कर सकते हैं।