एक साथ राष्ट्रगान को लेकर दिव्यांग जनजागरण रैली भगत सिंह चौक से 13 अगस्त सुबह 7 बजे : एन जी ओ महासंघ ने की अपील

रायपुर

एक साथ राष्ट्रगान को लेकर दिव्यांग जनजागरण रैली 13 अगस्त सुबह 7 बजे से भगत सिंह चौक से दिव्यांग जन जागरण रैली .
15 अगस्त रविवार को हम आजादी के 75 वे वर्ष में प्रवेश करने जा रहे है .इस वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा 15 अगस्त को ठीक 11 बजे एक साथ राष्ट्रगान की तैयारी विगत कई दिनों से विभिन्न स्तर पर चल रही है. इसी कड़ी में 13 अगस्त को आम लोगो मे एक साथ राष्ट्रगान को लेकर सन्देश देने दिव्यांगों की ट्राईसकील रैली निकाली जाएगी यह रैली भगत सिंह चौक से 7 बजे आरम्भ होकर भारत माता चौक पर जाकर समाप्त होगी. रैली में हाथो में तिरंगा ध्वज थामे विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े प्रमुखजन एन जी ओ महासंघ से जुड़े पदाधिकारी व पूर्व सैनिक बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे दिव्यांग बच्चे हाथो से चलने वाली ट्राईसकील में रहेंगे इस जनजागरण रैली में अधिक से अधिक संख्या में आम लोगो के सम्मिलित होने की अपील एन जी ओ महासंघ ने की है.