एक लाख जनमिलिशिया कमांडर गिरफ्तार

दंतेवाड़ा
सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन के जवानों ने अरनपुर स्थित कोंदापारा से एक लाख रुपये के इलामी जनमिलिशिया कमांडर माड़वी मासा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। उसके पास से सीआरपीएफ के जवानों ने दैनिक उपयोग की सामग्रियों सहित इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर सहित नक्सली बैनर को जप्त किया।

पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि अरनपुर स्थित सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन के एफ कम्पनी को कोंदापारा में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही द्वितीय कमान अधिकारी राजीव यादव के मार्गदर्शन और सहायक कमांडेंट संदीप कुमार के नेतृत्व में गश्ती दल रवाना हुआ। अरनपुर के कोंदापारा पहुंचने पर एक संदिग्ध व्यक्ति छुपने लगा। पुलिस के सतर्क जवानों ने घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें उसकी शिनाख्त माड़वी मासा (27 वर्ष) के रूप में हुई। नक्सल आरोपी मासा सुकमा जिला के गादीरास थाना अंतर्गत पोरो परिया गांव का निवासी है। उक्त व्यक्ति नक्सली संगठन में मिलिशिया कमांडर के तौर पर कार्यरत का था। वह मुख्य रूप से नक्सली विचारधारा के प्रचार प्रसार, बड़े लीडरों की संतरी ड्यूटी करना और पुलिस बल की रेकी करने में शामिल था। राज्य शासन द्वारा उस पर 1 लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। मिलिशिया कमांडर के कब्जे से सीआरपीएफ के जवानों ने इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, जिलेटिन स्टिक, नक्सली पि_ू, कोडेक्स वायर, बिजली तार मय स्विच और  नक्सली बैनर सहित दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया।