रायपुर
इस्लामिक यूथ फेडरेशन रायपुर छात्रों और युवाओं के लिए एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। यह सम्मेलन 22 अगस्त 2021 रविवार के दिन सुबह 11 बजे से लायंस क्लब तेलीबांधा में किया जायेगा।
इस्लामिक यूथ फेडरेशन रायपुर के अध्यक्ष मोहम्मद दानिश ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को यह बताना है कि समाज और खास कर नौजवानों में जो बुराइयां फैली हुई है उन बुराइयों को खत्म करने के लिए मुस्लिम नौजवानों की क्या जिम्मेदारीयां है और साथ-साथ छात्रों के सामने आने वाली चुनौतियों और कठिनाइयों और इस के क्या समाधान होने चाहिए इस विषय पर भी चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि इस्लामिक यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव अम्मार अहसन होंगे।