एक और एम्बुलेंस शामिल हुई चरामेति संजीवनी सेवा में

रायपुर
चरामेति फाउंडेशन परिवार में आमजनों के सहयोग से एक और एम्बुलेंस शामिल हो गया है जो कल से मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध हो जाएगी। चरामेति संजीवनी सेवा सिर्फ डीजल और ड्राइवर के खर्च पर चलने वाली एम्बुलेंस सेवा है।

चरामेति फाउंडेशन के प्रशांत महतो ने बताया कि कोरोना की बढ़ती महामारी और मरीजो को सही समय पर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो सकें इसके लिए चरामेति फाउंडेशन ने 40 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये, 5000 रुपये से लेकर 50-50 हजार रुपये का सहयोग प्रदान कर 15 दिन में ही 3 लाख 44 हजार 640 रुपये संग्रहित कर लिए और 1 लाख 45 हजार रुपए का लोन लेकर नया एम्बुलेंस खरीदा जो कल से मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध हो जाएगा।