एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई

मुंबई
महाराष्ट्र में भी कोविड-19 का प्रभाव सबसे ज्यादा मुंबई में देखने को मिल रहा है। जिससे बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी नहीं बच पा रहे हैं। आमिर खान, रणबीर कपूर, फातिमा सना शेख, बप्पी लहरी कई स्टार कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हाल ही में 28 वर्षीय एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। आलिया ने खुद इसकी जानकारी एक अप्रैल को देर रात अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर दी। आलिया फिलहाल होम क्वारंटाइन में हैं। आलिया के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर जैसे ही उनके फैन्स को मिली सोशल मीडिया पर उनके जल्दी ठीक होने की लोग दुआ कर रहे हैं। 

इसी बीच आलिया भट्ट की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने भी कोरोना वायरस पर एक कविता लिखकर अपना दर्द जाहिर किया है। सोनी राजदान ने लिखा- 'मुझे थोड़ा डर लग रहा है… आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने ट्विटर पर 2 अप्रैल की रात कोरोना वायरस पर एक कविता पोस्ट की। इस कविता में उन्होंने अपनी बेटी आलिया भट्ट का जिक्र तो नहीं किया लेकिन कविता में उनके द्वारा लिखा गया लाइन….''मुझे थोड़ा डर लग रहा है…'' उनके भाव को साफ दर्शा रहा है। सोनी राजदान ने कविता अंग्रेजी में पोस्ट की है। जिसकी हिंदी अनुवाद कुछ इस प्रकार है, ''यह कोई साधारण लहर नहीं है … यह हर जगह है, ये घरों में, हमारे बालों में, हर जगह है।