एआईसीटीई का एलान: 15 सितंबर से शुरू हो जाएंगे सभी तकनीकी संस्थान

नई दिल्ली
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने शैक्षणिक संस्थान के संबंध में बड़ा एलान किया है। देश के सभी तकनीकी संस्थानों में 15 सितंबर 2021 तक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। साथ ही तकनीकी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए पहले चरण की काउंसलिंग को भी 31 अगस्त तक पूरा करने की घोषणा की है। वहीं दूसरे दौर की काउंसलिंग 9 सितंबर तक पूरी की जाएगी। यह जानकारी एआईसीटीई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 जारी कर दी है। बता दें कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए, एआईसीटीई ने स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर शैक्षणिक कैलेंडर तैयार किया है।

एआईसीटीई ने हाल ही में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक सभी शिक्षण संस्थानों को अपनी वेबसाइट पर शुल्क भुगतान के संबंध में जानकारी प्रदर्शित की करनी होगी और सभी विद्यार्थियों को भी ई-मेल के माध्यम से इसकी जानकारी देनी होगी।