रायपुर
उर्वरक एवं कीटनाशक के लायसेंसधारी विक्रय परिसरों का कृषि विभाग के अफसरो के द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमे इन विक्रय केन्द्रो द्वारा प्रतिबंधित दवाईयो का विक्रय किया जाना नही पाया गया। अलबत्ता दूसरे अन्य नियमो का पालन नही करने पर उन्हे नोटिस जारी की गयी है।
उपसंचालक कृषि रायपुर आरके कश्यप ने बताया कि निरीक्षको टीम द्वारा बांसटाल स्थित राजा कृषि केन्द्र एवं लक्ष्मी कृषि केन्द्र तथा भारत कृषि केन्द्र, नवीन बाजार तात्यापारा चैक रायपुर का निरीक्षण किया गया, जिसमें प्रतिबंधित दवाइयों का विक्रय किया जाना नहीं पाया गया। इन विक्रय परिसरों में मूल्य सूची एवं स्कंध की जानकारी प्रदर्शित न होना, निर्धारित रिकार्डो का संधारण न किया जाना, क्रेता कृषकों को केश मेमो में हस्ताक्षर लेकर न दिया जाना, नियमित भंडारण वितरण की जानकारी प्रस्तुत न किया जाना इत्यादि कमियां एवं अनियमितताएं पाए जाने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है।














