मुरैना
चंबल कमिश्नर आशीष सक्सेना ने उद्यानिकी के संभागीय संयुक्त संचालक सहित मुरैना, भिण्ड, श्योपुर के सहायक संचालकों को निर्देश दिये हैं कि वे उद्यनिकी रकवा में वृद्धि करने के हर संभव प्रयास करें। साथ ही उत्पाद के प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने की पहल सुनिश्चित करें।
चंबल कमिश्नर सक्सेना हाल ही में कृषि उत्पादन आयुक्त की बैठक के पश्चात् उद्यानिकी अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैैठक में उद्यानिकी विभाग मुरैना के सहायक संचालक बीएस भदौरिया ने बताया कि मुरैना जिले में उद्यानिकी रकवा 18 हजार 794 हेक्टेयर है एवं उत्पादन 3 लाख 32 हजार 349 मैट्रिक टन है। जिले में उद्यानिकी रकवा को बढ़ाने उनकी उत्पाद के प्रसंस्करणों की औद्योगिक इकाई लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
भदौरिया ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान अन्तर्गत एक जिला एक उत्पाद के तहत मुरैना जिले में सरसों उत्पाद का चयन किया गया है। वर्ष 2020-21 मंे 8 व्यक्तिगत प्रसंस्करण उद्योग इकाई का लक्ष्य प्राप्त हुथा, जिसके विरूद्ध 6 खाद्य प्रसंस्करण इकाई (तेल मिल) संस्थापन के ऋण स्वीकृति के लिये आवेदन संबंधित बैंको में आॅनलाइन प्रस्तुत किये जा चुके है। वर्ष 2021-22 में 20 खाद्य प्रसंस्करण इकाई संस्थापन के लिये लक्ष्य प्राप्त हुये है। प्राप्त लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति करने के निर्देश दिये गये।
सहायक संचालक ने बताया कि मुरैना जिले में मनरेगा के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र की 3 नर्सरियों की कार्य योजना स्वीकृत हो चुकी है, जिसमें प्रति नर्सरी तीन वर्ष में 1.50 लाख पौधों के मान से कुल 4.50 लाख पौधे उत्पादित करने के निर्देश दिये गये। जिले की आवश्यकतानुसार पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये प्रयास जारी है। जिले के शासकीय प्रक्षेत्र नूरावाद में इण्डो इजराइल पैटन पर सेंटर आॅफ एक्सीलेंस फोर वेजीटेबल की कार्य योजना 9.50 करोड़ रूपये की भारत सरकार से स्वीकृति प्राप्त हुई। जिसका कार्य प्रगतिरत है। यह केन्द्र ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 2 हजार कृषकों को प्रति वर्ष प्रशिक्षण देने का प्रावधान किया है। फसलोत्तर प्रबंधन अंतर्गत मुरैना जिले के चयनित आदर्श विकासखण्ड पोरसा में 50 मैट्रिक टन क्षमता के सामान्य वर्ग के 4 एवं अनुसूचित जाति वर्ग के 2 कुल 6 प्याज भण्डार ग्रह निर्माण हेतु तथा जिले के शेष विकासखण्ड में अनुसूचित जाति वर्ग के कृषकों हेतु 50 मैट्रिक टन क्षमता वाले 10 प्याज भण्डार ग्रह निर्माण हेतु लक्ष्य प्रदाय किया गया है, जिनकी शतप्रतिशत पूर्ति करने के निर्देश कमिश्नर सक्सेना ने दिये है।
Home राज्य मध्यप्रदेश उद्यनिकी रकवा में वृद्धि करने तथा उद्यानिकी उत्पाद के प्रसंस्करण उद्योग स्थापित...