राजनांदगांव
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने कोरोना के दूसरे दौर में मृत्यु के आंकड़ों से पीड़ित जनता के दर्द का उपहास उड़ाते केंद्र सरकार के टीकाउत्सव मनाने को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से अपनी जवाबदेही से बचने भाजपा सरकार नौटंकी कर रही है । प्रवक्ता दुबे ने सीधे शब्दों में पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह एवं राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे से मांग की है कि वे अपनी केंद्र सरकार से मांग करें कि जब टीकाकरण को राष्ट्रीय उत्सव नाम दे दिया है तो उस उत्सव में आयु वर्ग का बंधन समाप्त कर सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए उत्सव में शामिल होने का अवसर प्रदान करावे क्योंकि उत्सव आयु धर्म जाति का बंधन ना होकर यह एक सामूहिक आयोजन होता है लेकिन टीकाउत्सव में 45 वर्ष की बाध्यता और महीनों से चल रहे इस टीकाअभियान को उत्सव का नाम दिया जाना समझ से परे है लगातार छत्तीसगढ़ सरकार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी पर बेबुनियाद आरोप लगाने का काम पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद करते चले आ रहे हैं अब उन्हें अपनी नैतिकता और राज धर्म निभाते हुए केंद्र सरकार से मांग कर के सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए टीका निशुल्क उपलब्ध करावे एवं छत्तीसगढ़ सरकार को इस दूसरी आपदा के दौर में पीएम केयर फंड या केंद्रीय सहायता या केंद्र सरकार के पास जमा राज्य के हक की राशि को तत्काल दिलाए जाने की मांग करें ।विगत दिनों एक व्यक्तिगत आयोजन को लेकर जिस प्रकार से दोनों भाजपा नेताओं ने हाय तौबा मचाया था वह स्वयं बता दे की राजनांदगांव की पेंड्री स्थित अस्पताल या अन्य कोविड-19 के लिए संचालित अस्पताल का उन्होंने स्वयं कब निरीक्षण किया है या कोविड-19 के लिए केंद्र सरकार से क्या मदद मांगी है और क्या राहत पहुंचाई है। ज्योतिबा फुले जैसे महान समाज सुधारक जिन्होंने सभी वर्गों के लिये कार्य किया उनके जन्मदिन के सुअवसर को भी भाजपा राजनीतिक रंग देने का काम की है ।