cloud burst : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित मांडो गांव में बादल फटने से 3 लोगों की मौत चार लोगों के लापता

उत्तराखंड

उत्तरकाशी जिले के मांडो गांव में बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई और चार लोगों के लापता होने की खबर है, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के टीम प्रभारी इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद ने कहा है, इस हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोग लापता हो गए हैं. गांव के लोगों को मदद मुहैया करवाने के उद्देश्य से प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. राहत की बात यह है कि अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. जानकारी के अनुसार, मांडो गांव में हुए इस हादसे में लापता होने वालों में एक शख्स और एक बच्चा भी शामिल है.