भोपाल
उच्च शिक्षा विभाग आज से यूजी-पीजी में प्रवेश कराने पंजीयन शुरू कर रहा है। बीएड कॉलेजों में भी प्रवेश शुरू हो गए हैं। विभाग ने आज से ही यूजी प्रथम और द्वितीय वर्ष और पीजी में द्वितीय सेमेस्टर उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रमोट करने के लिए लिंक खोल दिया है। इसमें विद्यार्थियों को 500 रुपए का शुल्क जमा करना होगा। विभाग विद्यार्थियों को प्रमोट होने के लिए सिर्फ एक माह का समय दिया है।
ओपन बुक एग्जाम से प्रथम और द्वितीय वर्ष व पीजी में द्वितीय सेमेस्टर उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को आगामी सत्र में प्रवेश लेने के लिए विभाग ने प्रवेश देने की व्यवस्था शुरू कर दी है। विद्यार्थी विभाग के पोटर्ल पर जाकर प्रवेश ले सकते हैं। वर्तमान में यूजी-पीजी में करीब दस लाख विद्यार्थी हैं, जिसमें से यूजी के प्रथम से द्वितीय और द्वितीय से तीसरे वर्ष में करीब नौ लाख विद्यार्थी जाएंगे। वहीं, पीजी के द्वितीय से तीसरे सेमेस्टर एक लाख में जाएंगे।
प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को 500-500 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके बाद वह कॉलेजों में ट्यूशन फीस को दो किश्तों में जमा करेंगे। विभाग ने प्रवेश लेने के लिए एक माह का समय दिया है। विद्यार्थी आज से 30 अगस्त तक प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश नहीं लेने की दशा में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पडेगा। इसमें उन्हें पेनाल्टी का भुगतान भी करना पड़ सकता है।
प्रदेश में बारिश का काफी प्रभाव है। आने जाने वाले सभी रास्तों के हालात काफी बिगड़े हुए हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को प्रवेश लेने के लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं हैं। वे घर पर रहते हुए अपने मोबाइल और कम्प्यूटर आॅनलाइन पंजीयन, सत्यापन कर आवंटन मिलने पर फीस जमा कर सकते हैं। विद्यार्थी आज से यूजी-पीजी में प्रवेश लेने पंजीयन कराकर कल से आॅनलाइन सत्यापन करा सकते हैं। विभाग यूजी का पहला अलॉटमेंट 20 और पीजी का 14 अगस्त को जारी करेगा।