भोपाल
पुलिस महकमे में पिछले एक साल का इंक्रीमेंट हजारों पुलिस कर्मियों से लेकर अफसरों को नहीं मिल सका है। हालांकि इस साल सेलरी में लगे इंक्रीमेंट की राशि मिलने लगी है। कोरोना काल के दौरान हुई वेतनवृद्धि अब कब मिलेगी फिलहाल शासन की ओर से यह तय नहीं हो सका है। सूत्रों की मानी जाए तो पिछले साल एक जुलाई को कृत्रिम वेतनवृद्धि की गई थी। जो जून 2021 तक लागू रही। इस दौरान शासन ने इसके आदेश तो कर दिए, लेकिन वेतन में हुई बढ़ोतरी का भुगतान किसी को नहीं किया गया।
साल भर तक सभी अफसर और कर्मी इसका इंतजार करने लगे, लेकिन एक साल पूरा हो जाने के बाद भी यह राशि नहीं मिल सकी। एक साल की यह अवधि खत्म होने के बाद इस वर्ष की वेतनवृद्धि की राशि वेतन के साथ मिलना शुरू हो गई। अब इन अफसरों और कर्मियों को यह संशय है कि यह राशि उन्हें कब मिलेगी। हालांकि सभी आश्वस्त हैं कि सरकार की घोषणा अनुसार उन्हें यह राशि मिलना तो तय है, लेकिन कब मिलेगी यह अभी तय नहीं है।
प्रदेश पुलिस महकमें में हजारों कर्मचारियों और अफसरों का एक साल की वेतनवृद्धि के भुगतान से सरकार पर भारी बोझ पड़ जाएगा। प्रदेश में इस इंकीमेंट को पाने वालों की संख्या 80 हजार के आसपास है। ऐसे में इनका बकाया राशि करोड़ों रुपए में है।