इस दिग्गज कोच ने कहा, जसप्रीत बुमराह का बेस्ट न होना टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह रही 

 नई दिल्ली 
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की हार पर अब तक चर्चा जारी है। न्यूजीलैंड ने पिछले महीने इंग्लैंड के साउथम्पटन में खेले गए डब्ल्यूटीसी के फाइनल में भारत को आठ विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। भारतीय टीम की हार और न्यूजीलैंड की जीत का अब भी विश्लेषण किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्लैन पॉकनॉल का नाम भी जुड़ गया है। न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में करीब 20 साल से कोचिंग दे रहे पॉकनॉल ने द टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में विभिन्न विषयों पर बात की, जिसमें डब्ल्यूटीसी फाइनल में विराट कोहली की टीम की हार और टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव को लेकर की गई बातचीत भी शामिल है। पॉकनॉल इस समय वेलिंग्टन फायरबडर्स के हेड कोच हैं और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवन कॉन्वे घरेलू क्रिकेट में इसी टीम के लिए खेलते हैं।  
 
मुझे लगता है कि भारत ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल वास्तव में परिस्थितियों के अनुकूल होने के लिए थोड़ा संघर्ष किया। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के नजरिए से, मुझे लगता है कि बल्लेबाजों ने वह अनुशासन नहीं दिखाया, जोकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने दिखाया। अनुशासन से मेरा मतलब गेंद को देर से छोड़ने और खेलने से है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बहुत अच्छा किया और वे लंबे समय तक क्रीज पर डटे रहे। हालांकि कुछ भारतीयों ने भी ऐसा किया, लेकिन उनमें से कई ऐसा करने में असफल रहे। इसलिए वे अहम साझेदारियां नहीं कर पाए। गेंदबाजी के नजरिए से देखें तो मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड के गेंदबाज थोड़ा अधिक सुसंगत रहे। (जसप्रीत) बुमराह के लिए मैच अच्छा नहीं रहा। वह (भारतीय) गेंदबाजी आक्रमण के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए उनका अपने बेस्ट फॉर्म में न होना भारत की हार का सबसे महत्वपूर्ण कारण था।'