नई दिल्ली
वैक्सीन को लेकर इमरान खान का आंख मूंदकर चीन पर भरोसा करना पाकिस्तान के लोगों को बड़ा भारी पड़ रहा है। चीनी वैक्सीन लगवाने के बाद भी पाकिस्तानियों को सऊदी अरब में एंट्री की इजाजत नहीं है। दरअसल, पाकिस्तान उन नौ देशों में शामिल है, जहां के लोगों को उमरा तीर्थयात्रा के लिए सऊदी अरब में एंट्री से रोक दिया गया है। इसका मतलब है कि पाकिस्तान के लोगों को उमरा यात्रा के लिए सऊदी अरब की यात्रा की मंजूरी नहीं है। हालांकि, सऊदी अरब सरकार ने वैक्सीन लगवा चुके लोगों को छूट दे दी है, मगर पाकिस्तान की मुसीबत अब भी कम नहीं हुई है। क्योंकि पाकिस्तान में ज्यादातर लोगों ने चीनी वैक्सीन ही ली है और सऊदी अरब ने चीनी वैक्सीन को उमरा के लिए मानक नहीं माना है।
दरअसल, कोरोना महामारी के चलते करीब डेढ़ साल से इस उमरा यात्रा पर प्रतिबंध लगा हुआ था। 9 अगस्त के बाद उमरा करने के इच्छुक विदेशी नागरिक फिर से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए शर्त यह है कि उनका कोविड वैक्सीनेशन हो चुका हो। अंदाजा लगाया जा रहा है इस बार यह संख्या 60 हजार यात्री प्रतिमाह से बढ़कर 20 लाख यात्री प्रतिमाह पहुंच सकती है। उधर मक्का और मदीना की मस्जिदों में कोरोना से बचाव के भरपूर इंतजाम किए गए हैं।
सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जिन लोगों ने चीनी वैक्सीन सिनोवैक और सिनोफार्म लगवाई हैं, उन्हें सऊदी में मान्यता प्राप्त चार वैक्सीनों में से किसी एक की बूस्टर डोज लेनी होगी। तभी जाकर उन्हें उमरा यात्रा की अनुमति मिलेगी। सऊदी में आने वाले सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश की अनुमति मिलेगी, जो वैध टूरिस्ट वीजा के साथ-साथ मान्यता प्राप्त वैक्सीन की दोनों डोज लेने का सर्टिफिकेट दिखाएंगे। बता दें कि सऊदी अरब ने अब तक ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका, फाइजर-बायोएनटेक, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को मान्यता दी है। इनमें से जॉनसन की वैक्सीन सिंगल डोज वाली है।