इन्फ्रास्ट्रक्चर में बदलाव के लिए केंद्र सरकार बना रही 100 करोड़ की योजना: मंत्री खटीक

भोपाल। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा है कि देश में आधारभूत और बुनियादी सुविधाओं में बदलाव को लेकर केंद्र सरकार द्वारा 100 लाख करोड़ की नई योजना बनाने का काम चल रहा है। इसमें कोविड 19 और उसके बाद के हालातों के आधार पर जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर प्लानिंग की जा रही है। जहां तक महंगाई की बात है तो यह विश्वव्यापी समस्या बन गई है। केंद्र सरकार ने इस पर नियंत्रण के लिए कई प्रतिबंध लगाए हैं और उसमें कमी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।  डॉ. कुमार ने शुक्रवार को भोपाल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह जानकारी दी। आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महंगाई को लेकर सरकरा सजग है। आयात रोकने का काम भी इसी के चलते किया गया है। रोजगार देने के लिए स्टार्टअप बनाए जाएंगे। छतरपुर जिले के बक्सवाहा में पेड़ों की कटाई के मामले में उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कैबिनेट का विस्तार किए जाने के बाद लोकसभा और राज्य सभा में विपक्ष ने नए मंत्रियों का परिचय नहीं कराने दिया और हंगामा किया। इस कारण अब वे जनता के बीच आकर आशीर्वाद मांग रहे हैं। सभी नए मंत्री आशीर्वाद यात्रा में जा रहे हैं। वे भोपाल के बाद दूसरे शहरों में जाएंगे। कुमार ने कहा 2047 में जो भी प्रधानमंत्री रहेगा, उसकी सफलता की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई है।