इजरायल हवा में एकसाथ तबाह कर रहा हमास की 400-400 मिसाइलें

येरूशलम
पिछले 8-9 दशक से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच विवाद जारी है। हाल ही में धार्मिक स्थल पर कब्जे को लेकर दोनों देशों के इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जिसके बाद कट्टरपंथी संगठन हमास भी मैदान में उतरा और इजरायल पर हमले शुरू कर दिए। इस पर इजरायली सेना और उसकी खुफिया एजेंसी मोसाद ने मोर्चा संभाल लिया। इस बार दोनों देशों के हवाई हमालों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे। साथ ही लोग इजरायली के डिफेंस सिस्टम की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

दरअसल हमास के आतंकी रॉकेट से इजरायल के अलग-अलग इलाकों को निशाना बना रहे हैं। इजरायल डिफेंस फोर्स ने बुधवार को बताया कि पिछले 38 घंटे में 1050 से ज्यादा रॉकेट सेंट्रल और दक्षिण इजरायल की ओर दागे गए। इस हमले की आशंका को देखते हुए इजरायल ने पहले ही तनावपूर्ण इलाके में आयरन डोम मिसाइल सिस्टम तैनात किया था। जिस वजह से उसको ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ रहा है।

 आयरन डोम मिसाइल सिस्टम को दुनिया का सबसे बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम कहा जाता है। ये दुश्मन की मिसाइल को हवा में ही ट्रैक कर उसे उड़ा देती है। मान लीजिए कि अगर दुश्मन ने एक साथ 100 रॉकेट दागे, तो ये सिस्टम हवा में ही उनकी पहचान कर 95 से 100 प्रतिशत मिसाइलों को जमीन पर आने से पहले ही मार गिराएगा। इसकी खास बात ये है कि इस मोबाइल लॉन्चर को ट्रक के सहारे कहीं भी पहुंचाया जा सकता है।
 
इजरायली डिफेंस फोर्स के मुताबिक इसमें डिटेक्शन-ट्रैकिंग रडार, वेपन कंट्रोल सिस्टम और मिसाइल फायरिंग यूनिट का बेहतरीन तालमेल है, जिस वजह से ये 4 से 70 किलोमीटर की दूरी तक के टारगेट को आसानी से पहचान लेती है। इसके बाद मिसाइल लॉन्च होकर दुश्मन के मिसाइल की गर्मी और इलेक्ट्रिक सेंसर की पहचान करती है। फिर हवा में ही टकराकर उसे नष्ट कर देती है। ऐसे में जमीन पर सिर्फ मलबा ही गिरता है, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं होता।