इंग्लैंड ने सीरीज में ली 2-0 की अजेय बढ़त 

 नई दिल्ली 
तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 52 रनों से हराया। बारिश से प्रभावित इस मैच में जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने वनडे सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 247 रन बनाकर ऑलआउट हुई। 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम महज 195 रनों पर सिमट गई। लुईस ग्रेगरी ने इंग्लैंड की तरफ से बल्ले और गेंद दोनों से जीत में अहम योगदान दिया। वहीं, पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने पांच विकेट झटके। 
 
248 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इमाम उल हक महज 1 रन के स्कोर पर ग्रेगरी का शिकार बने। इसके बाद फखर जमां (10) और कप्तान बाबर आजम (19) भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। सऊद शकील ने एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उनको दूसरे एंड से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। गेंदबाजी में पांच विकेट चटकाने वाले हसन अली ने बल्ले से भी टीम की हार को टालने की कोशिश की और महज 17 गेंदों पर 31 रनों की आतिशी पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से लुइस ग्रेगरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके, जबकि सकीब महमूद ने दो विकेट अपने नाम किए।