नई दिल्ली
इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा है कि बुमराह के पास तीनों फॉर्मेट के लिए शानदार स्किल्स है। बुमराह ने इंग्लैंड के खिला ड्रॉ समाप्त हुए पहले टेस्ट में नौ विकेट चटकाकर फॉर्म में वापसी की है। बेयरस्टो ने दूसरे टेस्ट से पहले ब्रॉडकास्टर सोनी द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मैं आपको हमारे बीच हुई सारी बातों (बुमराह के बारे में) की जानकारी नहीं दे सकता, देखिए हमें पता है कि बुमराह के पास शानदार कौशल है, क्या ऐसा नहीं है?'
बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक भी विकेट नहीं चटका पाए थे और भारत ने यह मुकाबला गंवा दिया था। बेयरस्टो ने कहा, 'अपने एक्शन के साथ वह क्रीज का इस्तेमाल करते हैं और हम सभी को यह पता है। उनका एक्शन और रन अप थोड़ा अलग है। बुमराह ने सिर्फ 20 (21) टेस्ट खेले हैं। पिछली सीरीज को देखें तो इनमें से छह वह इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं, इसलिए ऐसा समय आता है जब गेंदबाज सामंजस्य बैठाता है और कुछ परिस्थितियों में अपने कौशल में बदलाव करता है। हमें उन्हें (बुमराह) श्रेय देना होगा, वह विश्व स्तरीय गेंदबाज है, क्या ऐसा नहीं है?। हमने आईपीएल में देखा है, भारत के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में भी उसे देखा है।'
वर्ष 2012 में डेब्यू के बाद 75 टेस्ट खेल चुके 31 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनका रवैया पिच पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा, ' यह पिच पर निर्भर करेगा, आसमान में बादल हैं या धूप खिली है, हमने पहले टेस्ट में देखा कि हालात बदल रहे थे और आसमान में बादल छाने पर दूधिया रोशनी जलाई गई और धूप निकलने पर हालात फिर बदल गए। मेरे रवैये में पिछले मैच की तुलना में अधिक बदलाव नहीं आएगा। कार्यक्रम और अन्य चीजों के कारण हाल में मैंने लाल गेंद से काफी क्रिकेट नहीं खेला है, अगर मैं पहले टेस्ट की प्रक्रिया को जारी रखता हूं तो मैं इसी रवैये के साथ आगे बढ़ना चाहूंगा।'
बेयरस्टो ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में सामंजस्य बैठाना महत्वपूर्ण है। बेयरस्टो ने कहा कि उन्हें पूरी श्रृंखला के दौरान अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच 'रोमांचक जंग की उम्मीद है।