धमतरी
मुख्य सचिव अमिताभ जैन द्वारा आज शाम सवा चार बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंग्लिश मीडियम स्कूल, कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयारी, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना की जिले में प्रगति की समीक्षा की गई। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की समीक्षा के दौरान कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने बताया कि इस वर्ष तीन नए इंग्लिश मीडियम स्कूल कुरूद, मगरलोड के भैंसमुण्डी और नगरी में शुरू किए गए हैं। इसके अलावा पिछले साल से धमतरी स्थित बठेना में मेहत्तरूराम धीवर शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित है। इन चारों इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 2560 सीटों में कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाना है। अब तक 1856 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा चुका है। मुख्य सचिव ने रिक्त सीटों में जल्द भर्ती के निर्देश दिए। इसके अलावा शासन की महत्ती महतारी दुलार योजना के तहत 239 विद्यार्थियों को स्कूलों में प्रवेश दिया गया है। इनमें 14 विद्यार्थियों को इंग्लिश मीडियम स्कूल, 175 को शासकीय तथा 50 विद्यार्थियों को निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाया गया है। यह वह विद्यार्थी हैं जिनके माता-पिता अथवा काम करने वाले पालक की मृत्यु कोरोना की वजह से हुई है। बताया गया कि इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 64 ऐसे विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है, जो कि पूर्व से संचालित इन स्कूलों में अध्ययनरत थे।
इसके अलावा जिले में संचालित नए स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल कुरूद, मगरलोड के भैंसमुण्डी और नगरी में प्रत्येक शाला 35-35 पद, कुल 105 पदों पर संविदा भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया। जिनमें दावा-आपत्ति के बाद पात्र-अपात्र की सूची के अनुसार मेरिट आधार पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। यह साक्षात्कार आगामी 18 अगस्त से 23 अगस्त तक लिया जाएगा। बताया गया कि आगामी 31 अगस्त तक संविदा भर्ती की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। इसके अलावा धमतरी के बठेना स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में 17 कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति का प्रस्ताव डीपीआई रायपुर में भेजा गया है, जिसमें 12 का आदेश हो गया है, शेष पांच कर्मचारियों का प्रतिनियुक्ति आदेश लंबित है। मुख्य सचिव ने बैठक में सख्त निर्देश दिए कि लैब का काम आगामी 15 सितंबर तक हर हाल में कर लिया जाए।













