आॅटो पर बड़ी मात्रा में करील परिवहन करते चार गिरफ्तार

बेलगहना। वन विभाग के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी ने जंगल को नुकसान पहुंचाते हुए अवैध रूप से आॅटो पर करील परिवहन करने वाले तीन लोगों पर अपराध दर्ज करते हुए आॅटो को जप्त किया।

उल्लेखनीय है कि बेलगहना वन विभाग क्षेत्र में लगातार वन कर्मी और अधिकारी भ्रमण कर वनों को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है । साथ ही वनों को सुरक्षित रखने और लोगों को इसे बचाने समय समय पर जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाता है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा वनों को नुकसान पहुंचाकर धन अर्जित करने का कार्य किया जाता है जिस पे वन विभाग बेलगहना की चौकस निगाह लगातार ऐसे लोगों पर लगी रहती है और वनों को नुकसान पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में सहायक वन परीक्षेत्र अधिकारी मोहम्मद शमीम को सूचना मिली कि कुछ लोगों के द्वारा जंगल को नुकसान पहुंचाते हुए बड़े पैमाने पर आॅटो में करील का रख उसे बेंचने जा रहे है।

सूचना मिलते ही वन परीक्षेत्र अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए अपने अन्य मातहतों को साथ लेकर केकरा बेरियर के पास नाकाबंदी कर बताए गए वाहन का इंतजार करने लगे कुछ समय बाद बताए गए सूचना के अनुसार आॅटो क्रमांक ष्द्द 10 1 4410 बेरियर के निकट पहुंची और जब आॅटो को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो आॅटो पर 165 किलोग्राम करील अलग अलग बोरो में मिला जिस पर सहायक वन परीक्षेत्र अधिकारी मोहम्मद शमीम ने वन अधिनियम के तहत आॅटो को जप्त करते हुए साजन शास्त्री पिता जगजीवन शास्त्री निवासी सलका थाना कोटा, नागेश्वर पटेल पिता बिहारी लाल पटेल निवासी बेलगहना, नीरा पटेल पिता नागेश्वर पटेल निवासी बेलगहना, कृष्ण कुमार पिता सीता राम पटेल निवासी पुलिया पारा करहिकछार पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। सहायक वन परीक्षेत्र अधिकारी मोहम्मद शमीम ने बताया कि वनों को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उन पर वन अधिनियम के तहत नुकसान पहुंचाने पर न्यायसंगत वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।