जोधपुर
राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। आसाराम की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर बुधवार (05 मई) को महात्मा गांधी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। जहां उनको के आईसीयू में भर्ती कर लिया गया। आसाराम को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि तीन दिन पहले ही हुई थी। बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन ने आसाराम को महात्मा गांधी अस्पताल में शिफ्ट करने का फैसला किया है। बुधवार की रात आसाराम का ऑक्सीजन लेवल कम बहुत कम हो गया था इसलिए डॉक्टर ने उन्हे फौरन आईसीयू में भर्ती किया है। बताया जा रहा है कि आसाराम को अब जोधपुर एम्स में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक जोधपुर की सेंट्रल जेल में पिछले एक महीने में कम से कम दर्जन भर लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। सभी कोरोना संक्रमित मरीजों का जेल के डिस्पेंसरी में ही आइसोलेट कर इलाज किया गया था। हालांकि कई कैदियों में भी कोरोना के लक्षण देखने को मिले हैं। आसाराम में कोरोना के गंभीर लक्षण होने के बाद जेल प्रशासन और भी सर्तक हो गया है। महात्मा गांधी अस्पताल की सुपरिटेंडेंट डॉक्टर राजश्री बेहरा ने एक मीडिया संस्था से बात करते हुए कहा कि जेल प्रशासन ने उन्हें सूचना दी थी कि आसाराम की तबीयत बिगड़ रही है।