भोपाल
राजधानी में मानसून ने भले ही ब्रेक लिया हो लेकिन यहां के रहवासियों का बडा तबका कोलार और केरवा के जंगलों की ओर मूव कर रहा है। गौरतलब है कि यह एरिया बाघ मूवमेंट वाला है और यहां पर इनकी घुसपैठ खतरनाक हो सकती है। इस बात को ध्यान में रखकर वन विभाग अलर्ट पर आ गया है और उसने जंगल के प्रवेश द्वार पर वन रक्षक तैनात किये हैं बल्कि अंदर की गश्त में अब सैलानियों की टुकड़ी पर भी नजर रखी जा रही है।
कोलार से लेकर केरवा के जंगलों में बाघ मूवमेंट चल रहा है। यहां पर तीन बाघ और एक बाघिन और तीन शावक अक्सर नजर आ रहे हैं। मानसून में जंगलों में पानी की कमी की वजह भी वन्य प्राणियों को जंगल से बाहर वाटर बॉडीज के पास खीच रही है। ऐसे में सैलानियों का भीतरी जंगल में प्रवेश घातक हो सकता है। समरधा रेंजर एके झंवर के अनुसार इस पूरे एरिया में अलर्ट है और तेजी से पेट्रोलिंग की जा रही है।