भुवनेश्वर
आवारा कुत्ते की पीट-पीटकर कथित हत्या करने के जुर्म में ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के 50 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना जिले के पट्टामुंडई थाना क्षेत्र की है। वायरल वीडियो के बाद प्रहराजपुर मोहल्ले के मूल निवासी आरोपी शख्स बाबूला सिंह को पुलिस ने इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बाबूला सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कुत्ते ने उसके दो मुर्गों को मार दिया था, जिसके बाद उसे गुस्सा आ गया और उसने कुत्ते की हत्या कर दी। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और मामले की पुष्टि होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
देश में कोरोना की स्पीड हुई स्लो, 24 घंटे में सामने आए 1.65 लाख नए केस, 3460 लोगों ने तोड़ा दम सिंह पर आईपीसी की धारा 429 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा आरोपी पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11(1) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पट्टामुंडई थाने के निरीक्षक राकेश त्रिपाठी ने बताया कि जिले की एक अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।