जबलपुर
कलपति कपिल देव मिश्र के संरक्षण से प्रोफेसर ने दिया करतूत को अंजाम रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी जबलपुर का 59 साल का प्रोफेसर 39 साल की रिसर्च स्कॉलर से 6 महीने से लगातार रेप कर रहा था। प्रोफेसर ने धमकी दी थी कि उसकी बात नहीं मानी तो पीएचडी में फेल कर देगा। महिला ने पहले भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन प्रोफेसर के माफी मांगने पर शिकायत वापस ले ली थी। प्रोफेसर ने 16 अगस्त को भी रेप किया। इसके बाद महिला ने बेलबाग थाने में मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने सोमवार रात आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया। मंत्री मोहन यादव की सख्ती करने के बाद कुलपति कपिल देव मिश्र ने देर रात विवि प्रबंधन ने प्रोफेसर को निलंबित करने के निर्देश दिये। गणित विभाग में उन्हें अटैच्ड किया गया है।
बेलबाग पुलिस के मुताबिक, डिंडौरी की रहने वाली अविवाहित महिला जबलपुर में किराए के मकान में रह रही है। वह यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रवि मिश्रा के अंडर में बायोसाइंस पर पीएचडी कर रही है। महिला का आरोप है कि प्रियदर्शिनी कॉलोनी में रहने वाला प्रोफेसर रवि मिश्रा छह महीने पहले उसके कमरे पर आया। उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर बोला कि पीएचडी में फेल कर दूंगा। एक बार तो छात्रा का लैपटॉप पटक कर तोड़ दिया।
छह महीने पहले प्रोफेसर के माफी मांगने पर छोड़ दिया था
पहली बार रेप के बाद महिला ने पुलिस से प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत की थी, तब रवि मिश्रा ने माफी मांग ली थी। महिला ने लोकलाज के डर से शिकायत वापस ले ली, लेकिन आरोपी प्रोफेसर रवि मिश्रा लगातार उसके कमरे पर आकर रेप करता रहा।
महिला ने पुलिस को बताया कि वह विरोध करती तो प्रोफेसर फेल करने की धमकी देकर चुप करा देता। उसने अपनी सहेली से भी इसका जिक्र किया था। समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करे। महिला ने कुछ प्रोफेसरों को भी आपबीती सुनाई थी, लेकिन वे भी रवि मिश्रा को नहीं समझा सके।
उच्चशिक्षा मंत्री ने लिया संज्ञान, सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद हुआ निलंबन
रानी दुर्गावती विश्विद्यालय में बायोसाइंस विभाग के प्रोफेसर आरपी (रवि) मिश्रा द्वारा पीएचडी छात्रा के साथ रेप करने के मामले को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने विवि के कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्रा से मामले में बात की और सख्त विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। चार साल पहले भी इसी विभाग के एक प्रोफेसर पर इसी तरह का आरोप लगा था। तब कुलपति नए-नए आए थे। उन्होंने किसी तरह मामला मैनेज कराया था। कुलपति मिश्र से मिले सरंक्षण के कारण प्रो मिश्रा शोधार्थी छात्रा के साथ रेप करते रहे। जब उच्च शिक्षा मंत्री यादव ने कुलपति मिश्र को आडे हाथ लिया और उन्हें कुलपति की कुर्सी से उतारने की बात कही, तो उन्होंने अपनी कुर्सी को बचाने के लिये रात नौ बजे कार्रवाई करने का निर्णय लिया। इसके बाद विवि के कुलसचिव ने डॉ. आरपी मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए गणित विभाग में अटैच्ड किया है।














